बाघराय,प्रतापगढ़। चीन द्वारा किए गये कायराना हमले में मारे गये शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सुन्दर शास्त्री ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि जब तक सीमा पर चीन के साथ आपसी रिश्ते बहाल नहीं होते तब तक चीन के साथ हर तरह के व्यवसायिक संबंधो पर रोक लगाई जाए । उन्होनें लोगों से भी अपील की यदि सरकार चीन के साथ व्यवसायिक रिस्ते नहीं खत्म करती तो भी हम सब को निजी स्तर पर चीनी व्यापर का बहिस्कार करना होगा। देश के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है । राम सुन्दर शास्त्री ने चीन की साम्राज्यवादी नीति की भी भर्त्सना की और कहा कि हम सब को भरोसा रखना चाहिए कि हमारे बीर सैनिकों के रहते हुए चीन हमारी सीमा में नहीं घुस सकता है। उन्होने कहा की आज हमारे जो सैनिक इस हमले में हताहत हुये हैं उन्हें हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी शिवधन यादव ने चीन के खिलाफ आक्रोश के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि विशवासघाती चीन ने हमारे बहादुर सैनिकों के साथ जो कृत्य किया है उसके लिए हम उसे कभी माफ नहीं कर सकते।
युवा नेता सचिन कुमार ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे चीन की शर्मनाक हरकत कहा ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अंकित सोनी, वृजेष कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Tags Ram Sundar shastri sachin kumar Shivdhan Yadav
Check Also
NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में
प्रयागराज, 18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...