पूर्व प्रधान के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत
कार में लाइसेंसी रिवाल्वर से मार ली गोली
चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में खुद को गोली मारकर जान देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर गोयला खंदक गांव निवासी पूर्व प्रधान किसान यूनियन के अध्यक्ष हरनाम सिंह यादव के 40 वर्षीय बेटा शिवराज यादव ने सोमवार सुबह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित गोयला खंदक गांव निवासी पूर्व प्रधान व किसान यूनियन के अध्यक्ष हरनाम सिंह यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में बेटा शिवराज, हंसराज यादव के अलावा बहू बेटियां हैं।
शिवराज ईंट भट्टा चलाते थे। घरवालों के मुताबिक दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान थे और एक डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था।
बताया गया कि रोज की तरह सोमवार सुबह करीब नौ बजे अपने चालक सर्वेश के साथ कार में सवार होकर जाने के लिए तैयार हुए कि इससे पहले गाड़ी के भीतर ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली।
बताया गया कि बगल में बैठा चालक सर्वेश यह माजरा देख सन्न रह गया और शोर मचाते हुए घरवालों को जानकारी दी।
यह सुनते ही परिवार के लोग कार के पास पहुंचे तो देखा कि शिवराज खून से लथपथ होकर सीट पर पड़े थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अपट्रान सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई पता चला कि शिवराज काफी दिनों से बीमार चल रहे थे,जिसे लेकर वह अवसाद में रहते थे।
बगल में रिवाल्वर पड़ी थी और शिवराज की कनपटी पर गोली लगी थी।
मामले की जानकारी पाकर इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे पहुंचे और छानबीन शुरू की।
इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच-पड़ताल में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है, लेकिन इसके अलावा भी कई बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।
बताया गया कि शिवराज के माता-पिता, भाई हंसराज यादव व शिवराज की पत्नी सुनीता यादव, दो बेटे 17 वर्षीय युवराज, 10 वर्षीय रुद्राज व बेटी शिविलिका।
बताया गया कि एक भाई हंसराज यादव मटियारी गांव स्थित हिम सिटी कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं।
वहीं शिवराज की मौत होने की खबर मिलते ही परिवार एवं करीबियों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।