Home / स्पॉट लाइट / खदान हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हुई

खदान हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हुई

सोनभद्र।

जिले के ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शुक्रवार को हुए खदान हादसे में मलबे से तीन और लोगों से शव बाहर निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही अनवरत चल रहे राहत एवं बचाव कार्य के दौरान शनिवार सुबह मलबे से एक श्रमिक का शव निकाला गया था। दूसरे श्रमिक का शव शाम को निकाला गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात लगभग एक बजे से सुबह चार बजे के बीच तीन और शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। गम्भीर रूप से घायल दो श्रमिकों को शुक्रवार शाम बाहर निकाला गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को चार, चार लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है ।

गौरतलब है कि शुक्रवार को बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास बग्घानाला ओबरा मार्ग के निकट स्थित एक खदान की दीवार खिसक जाने से कई मज़दूर मलबे में दब गए थे।

Check Also

“हमें गाँव गाँव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का अभियान लेकर जाना चाहिए”

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में महिला कॉलेज परिसर की छात्राओं को ...