Home / अपराध और दंड / दुद्धी बार एसोसिएशन संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
दुद्धी बार एसोसिएशन संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष का शपथ समारोह
सोनभद्र।
बार एसोसिएशन दुद्धी की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न होने के उपरान्त शपथ ग्रहण समारोह 7.2.2025 को आयोजित किया गया। समारोह में सोनभद्र जनपद के जनपद न्यायाधीश श्री रविन्द्र विक्रम सिंह, झारखंड उच्च न्यायाल के आर्बिट्रेटर सह भूतपूर्व प्रधान न्यायाधीश श्री विजय कुमार शर्मा, भूतपूर्व चेयर मैन व सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश श्री हरिशंकर सिंह तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य श्री विनोद कुमार पाण्डेय मुख्य रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
श्री रविन्द्र विक्रम सिंह जनपद न्यायाधीश सोनभद्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रेमचंद यादव को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
श्री विजय कुमार शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की तथा श्री विपिन बिहारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में उपस्थित अन्य आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जनपद न्यायाधीश श्री रविन्द्र विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की अहम कड़ी होते हैं और उनके सहयोग से वादकारियों को न्याय सुलभता से पहुंचाई जा सकती है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व प्रधान न्यायाधीश झारखंड श्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग के बिना न्यायालय का कार्य सुचारू से संपन्न नहीं हो सकता है।
कार्यक्रम में श्रीनन्द लाल, श्री प्रभु सिंह, एस डी एम न्यायिक श्री अश्विनी सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन श्री अशाक कुमार गुप्ता अधिवक्ता ने किया।
#Duddhi Tehsil #Sonbhadra Bar #दुद्धी तहसील #रविन्द्र विक्रम सिंह विजय कुमार शर्मा सोनभद्र 2025-02-12
Tags #Duddhi Tehsil #Sonbhadra Bar #दुद्धी तहसील #रविन्द्र विक्रम सिंह विजय कुमार शर्मा सोनभद्र
Check Also
आपकी बात-22 हनीमून हॉरर: करोड़ों लोग जिनके होठों पर प्रार्थना थी अब सदमें में हैं ...