Home / सिनेमा / Sooryavanshi Controversy: क्या रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो?

Sooryavanshi Controversy: क्या रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो?

डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी नई फिल्म सूर्यवंशी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने काम किया है। इन दिनों फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में रोहित ने कैटरीना को लेकर एक बयान दे दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़़ा था। साथ ही ट्विटर में हैशटैग शेम ऑन यू रोहित शेट्टी ट्रेंड करने लगा था। अब खबर है कि रोहित ने कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर अलफॉलो कर दिया है।

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, रोहित ने इस विवाद के बाद कैटरीना को अनफॉलो कर दिया था। हालांकि, कटरीना अभी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं। दरअसल, मामला यह है कि एक इंटरव्यू के दौरान में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि मॉनीटर को देखते हुए वह किस स्टार पर फोकस कर रहे थे? रोहित ने बताया तीनों स्टार्स पर। उन्होंने कहा था कि ब्लास्ट वाले सीन में तीनों स्टार के साथ कैटरीना भी हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि कैटरीना इस सीन में पलकें झपका रही हैं। चौथे टेक के बाद वे मेरे पास आती हैं और कहती हैं, क्या हम एक और टेक ले सकते हैं?

 

इस पर मैंने उनसे कहा था कि कैटरीना, मैं तुम्हें एक बात ईमानदारी से बताता हूं, कोई तुम्हारी तरफ देखने वाला नहीं है। कैटरीना इस बात पर मुझसे कहती हैं कि आखिर तुम मुझे ये बात कैसे कह सकते हो? जिस पर मैंने उन्हें कहा था कि कैटरीना, तीन सुपरस्टार तुम्हारे साथ चल रहे हैं, बैकग्राउंड में ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा। प्रोमो में देखा जा सकता है कि उनकी आंख झपक रही है, लेकिन कौन देखेगा?

 

इस बयान के बाद रोहित को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि बाद में कैटरीना ने रोहित का बचाव किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि रोहित के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि मैं उस बयान की बात कर रही हूं, जिसमें रोहित सर ने कहा कि ‘मुझे फिल्म में कोई नहीं देखेगा।’ क्योंकि फिल्म में कई एक्शन सीन है और तीन अभिनेता मौजूद हैं।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...