Home / Slider / राष्ट्रीय सेवा के संकल्प के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा के संकल्प के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ

मुख्य अतिथि डॉ० शान्ति चौधरी जी ने छात्राओं को आत्म बल तथा आत्म सम्मान को जीवन में अनिवार्य बनाने तथा राष्ट्रीय सेवा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्राओं के लिए लाभदायक बातों से अवगत कराया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर

प्रयागराज।
महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज प्रयागराज में आज 18/02/2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक सप्ताह के विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर डॉ० शान्ति चौधरी मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष तथा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आराधना कुमारी ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० पार्वती सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की संस्कृत तथा संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष क्रमशः डॉ० रूबी वर्मा  तथा डॉ० इच्छा नायर भी उपस्थित रहीं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़ी सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया अन्त में मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सम्बोधित किया तथा आशीर्वचन दिया ।

मुख्य अतिथि डॉ० शान्ति चौधरी जी ने छात्राओं को आत्म बल तथा आत्म सम्मान को जीवन में अनिवार्य बनाने तथा राष्ट्रीय सेवा , तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्राओं के लिए लाभदायक बातों से अवगत कराया।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...