काकोरी में गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में बेलगाम तरीके से चल रहे वाहनों का सिलसिला बरकरार है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। काकोरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों मासूम बच्चे की दर्दनाक हादसे में हुई मौत को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर काकोरी क्षेत्र के मौदा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर चालक ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दामाद बुरी तरह से जख्मी हो गया।
हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर मौके से भाग निकला। दर्दनाक मंजर देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर काफी देर के बाद प्रदर्शन को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक काकोरी थाना क्षेत्र के मौदा गांव निवासी 80 वर्षीय मैका पाल मंगलवार की सुबह अपने दामाद रंजन पाल के साथ साइकिल से आंख का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रही थी।
बताया गया कि जैसे ही रंजन मौदा गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे तेल टैंकर ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की साइकिल के परखच्चे उड़ गए और साइकिल के पीछे बैठी मैका पालकों को चलते हुए गुजर गई, जिससे बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही आखरी सांस ले ली, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल का मंजर देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे।
वही प्रदर्शन किए जाने की खबर पाकर काकोरी के अलावा पारा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे।
वही पारा इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह पीछे सर्विस रिवाल्वर लगाकर दहशत फैलाने के लिए भरी भीड़ में मंडराते नजर आ रहे थे।
फिलहाल काफी जद्दोजहद के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।