पुलिस लाइन पहुंच कर दीक्षा परेड का एसएसपी ने लिया जायजा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
रविवार को होने वाली रिक्रूट महिला आरक्षियों की दीक्षांत परेड को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जायजा लिया।
इस दौरान एसएसपी ने सभी महिला आरक्षियों को अहम दिशानिर्देश देकर परेड का मान बढ़ाया।
इस मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी की मौजूदगी में प्रशिक्षु महिला आरक्षियों को परेड का रिहर्सल भी कराया गया।
बताया गया की इस दीक्षा समारोह का उद्घघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। एसएसपी ने जायजा के दौरान सभी रिक्रूट महिला आरक्षण का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पूरे यूपी का मान सम्मान बढ़ाना जरूरी होगा, ताकि इससे एक अच्छा संदेश जा सके।