Home / Slider / लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘स्टेटहुड ऑफ मेघालय’

लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘स्टेटहुड ऑफ मेघालय’

एक भारत श्रेष्ठ भारत

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

भारत विविधताओं का देश है। इसके बाद भी यहां राष्ट्रीय व सांस्कृतिक एकता के अदभुत सूत्र है। इसी आधार पर भारत आदिकाल से एक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित रहा है। एक दूसरे क्षेत्र की विविधताओं को देखने समझने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान शुरू किया गया था।

लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग ने इसी के अंतर्गत स्टेट हुड् ऑफ मेघालय का आयोजन किया। इसमें वहां की सभ्यता,संस्कृति गीत,संनाटक,क्यूज,रंगोली डाक्यूमेंट्री आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

समारोह के संयोजक प्रो प्रमोद गुप्ता थे। उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भविष्य में भी सांस्कृतिक आदान प्रदान के ऐसे समारोह आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय और अनेक महाविद्यालयों के आचार्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

Check Also

PM Modi being welcomed by Indian Community in Dubai

Prime Minister being welcomed by Indian Community in Dubai