पैसों के लेन-देन में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट
पिता सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
हसनगंज में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
आखिर समाज किधर जा रहा है? कोई दो गज जमीन के तो कोई चन्द रुपयों के लिए अपने ही अपनों की जान लेने में तुले हुए हैं।
हसनगंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सौतेले पिता ने पैसों के लेन-देन के विवाद में पत्नी व बेटों के साथ मिलकर 32 वर्षीय बेटे मोहम्मद हलीम उर्फ पप्पे के सिर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में मृतक की पत्नी रहनुमा ने ससुर व सास सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
हसनगंज क्षेत्र के पुरानी बांस मंडी के पास स्थित शीशे वाली मस्जिद निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद हलीम अपनी पत्नी रहनुमा के साथ रहकर लोहार गिरी का काम कर परिवार का जीवन यापन करता था।
पुलिस को दी गई तहरीर में रहनुमा ने बताया कि उसके ससुर नासिर उर्फ कल्लू से मकान को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
बताया गया कि मकान खाली करने के लिए बेटे हलीम से पैसों की मांग कर रहा था। रोज की तरह कलयुगी पिता नासिर शुक्रवार सुबह भी हलीम से पैसों की मांग की। मना करने पर पिता-पुत्र और सौतेली मां शाहेदा के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि इसी दौरान हलीम का सौतेला भाई फरहान लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ कई वारकर मौत की नींद सुला दिया।
इंस्पेक्टर हसनगंज के मुताबिक मृतक की पत्नी रहनुमा बानो ने तहरीर देकर ससुर नासिर, सास शाहेदा, ननद खुशबू उर्फ खुशनुमा व सौतेले देवर फरहान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने ने बताया फरार चल रहे सभी आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही।