आरोपी फरार, तलाश में पुलिस जुटी
चिनहट में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
सूबे में बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह की योजनाएं तैयार की गई लेकिन इसके बावजूद भी वहशियों का कहर थम नहीं रहा है। चिनहट थाना क्षेत्र के एल्डिको चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक स्कूल में नाबालिग लड़की के साथ सौतेले पिता द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस उपायुक्त चारु निगम, अमित कुमार व एसपी स्वतंत्र सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि इससे पहले अभियुक्त भाग निकला। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त चारु निगम ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद सूचना मिली कि चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर रोड पर छोहरिया माता मंदिर के पास स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में एक सौतेले पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई।
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक एक महिला आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में काम करती है और पति सब्जी बेचने का काम करता है। उन्होंने बताया कि पति द्वारा अपनी 10 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि पिता द्वारा किए गए हरकत की जानकारी बेटी ने बताया तो वह सन्न रह गई और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस उपायुक्त चारु निगम ने बताया कि फरार अभियुक्त कलयुगी पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक फरार आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।