Home / साहित्य / किस्से-कहानियों और कविताओं का भी यूट्यूब चैनल

किस्से-कहानियों और कविताओं का भी यूट्यूब चैनल

किस्से-कहानियों और कविताओं का भी यूट्यूब चैनल

प्रयागराज|

किस्से-कहानियों और कविताओं को अब यूट्यूब चैनल पर भी देखा और सुना जा सकेगा।

माध्यम संस्था द्वारा शहर के एक रेस्टोरेंट में यूट्यूब चैनल ” किस्सागोई जंक्शन ” शुरू किया गया। इस चैनल के माध्यम से प्रतिभाओं को यूट्यूब पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

वरिष्ठ निर्देशक डॉ अशोक कुमार शुक्ल, आकाशवाणी की कार्यक्रम संचालिका प्रतिभा नागपाल व वरिष्ठ रंगकर्मी विनय श्रीवास्तव ने चैनल लांच कर उम्मीद जताई की इससे बहुत से लोगों को मंच मिलेगा और वह इस से जुड़ेंगे।

इस मौके पर अंशु श्रीवास्तव, प्रीति यादव, ओम श्रीवास्तव, लक्ष्य नागपाल, नित्या नागपाल, रिभु श्रीवास्तव, अनन्या द्विवेदी, जगदीश प्रसाद गौड़ और अखिलेश प्रजापति उपस्थित रहे|

Check Also

साहित्य अकादेमी का रामदरश मिश्र जन्मशती समारोह संपन्न

साहित्य अकादेमी द्वारा रामदरश मिश्र जन्मशती समारोह संपन्न उनकी कहानियों में मानवता के सच्चे सूत्र ...