विदाई समारोह में इंस्पेक्टर सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
चिनहट कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को बड़े ही धूमधाम से विदाई दी गई।
चिनहट कोतवाली में तैनात एसआई एसबी सिंह चालीस साल पुलिस सेवा में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए।
शनिवार को चिनहट कोतवाली परिसर में एसीपी स्वतंत्र सिंह एवं इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
एसीपी स्वतंत्र सिंह व इंस्पेक्टर सहित थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने उनको साल व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
वहीं एसीपी स्वतंत्र सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना की।
इस मौके पर एसीपी स्वतंत्र सिंह व इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के अलावा थाने के पूरे स्टाफ मौजूद रहे।