Home / Slider / महाकुंभ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम

महाकुंभ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम

महाकुंभ में पाँच दिवसीय “विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम” का सफल आयोजन

प्रयागराज, 27 फरवरी 2025

विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र, सी.एम.पी. डिग्री कॉलेज ने अपने हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महाकुंभ मेले के दौरान पाँच दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से संचालित हुआ, जिसमें डॉ. आर. डी. किशोर, संयोजक – विधिक सेवा केंद्र, के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न कैंपों में जाकर विधिक साक्षरता और जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन 22 फरवरी 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कैंप से माननीय न्यायमूर्ति श्री जे. जे. मुनीर ने किया।

कार्यक्रम का समापन आज, 27 फरवरी 2025 को, मेला क्षेत्र में स्थित स्वदेशी कुंभ कैंप में विधिक साक्षरता और जागरूकता के संदेश का प्रचार-प्रसार कर किया गया।

विद्यार्थियों को सफल विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का प्रमाण-पत्र डॉ. राजीव कुमार, अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच नई-दिल्ली के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्यार्थी व स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद मिशन एवं केंद्रीय संस्कृत विवि द्वारा प्रायोजित वैज्ञानिक संगोष्ठी

“आहार-अध्यात्म-आसन भारतीय स्वास्थ्य चिंतन के आधारभूत तत्व” डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय #सात्विक आहार से निर्मित ...