स्वामी सत्यप्रकाश सरस्वती स्मृति व्याख्यान
प्रयागराज।
विज्ञान परिषद् प्रयाग के तत्वावधान में सोमवार 18 जनवरी 2021 को स्वामी सत्यप्रकाश सरस्वती जी की पच्चीसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्वामी सत्यप्रकाश सरस्वती स्मृति व्याख्यानमाला के अंतर्गत इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डा दिनेश मणि ने स्वामी सत्यप्रकाश सरस्वतीः कुछ संस्मरण विषय पर व्याख्यान दिया।समारोह की अध्यक्षता प्रो कृष्ण बिहारी पाण्डेय ने की।
प्रो मणि ने कहा कि स्वामी जी विज्ञान परिषद् के कर्णधार और हिन्दी विज्ञान लेखन के पुरोधा थे।हिन्दी की वैज्ञनिक शब्दावली के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।उन्होंने चारों वेदों का अंग्रेजी में भाष्य लिखा।हरिवंश राय बच्चन की पहली रचना उन्होंने विज्ञान पत्रिका में छापकर बच्चन जी का मार्गदर्शन किया था।प्रो मणि ने स्वामी जी की कई कविताओं का पाठ भी किया।
समारोह के अध्यक्ष प्रो पाण्डेय ने कहा कि स्वामी जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था।वे उदार और विनोदी थे।उनकी शिष्य परंपरा अति विस्तृत है।
कार्यक्रम का आरंभ स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। डा राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने स्वामी जी का परिचय और डा अर्चना पाण्डेय ने प्रो मणि का परिचय प्रस्तुत किया। प्रो के के भूटानी ने धन्यवाद ज्ञापन और देवव्रत द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
समारोह में प्रो शिवगोपाल मिश्र, डा शान्ति चौधरी रामनरेश तिवारी पिंडीवासा डा आर सी श्रीवास्तव डा शारदा सुंदरम् राधिका मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।