Home / Slider / ताना जी का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल

ताना जी का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल

अजय देवगन की फिल्म ताना जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक ही दिन में ट्रेलर ने व्युअर्शिप के मामले में पिछ्ले सारे रिकार्ड तोड़  दिये हैं।

अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान भी दमदार अभिनय के साथ दिख रहे हैं।

ओम राउत के निर्देशन में बनी इस पीरियड फिल्म को 10 जनवरी को रिलीज किया जायेगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले साल की पहली बड़ी हिट फिल्म का तमगा इस फिल्म को मिल सकता है।

अजय देवगन ने अपने टिवटर से फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमें सावित्रीबाई  की भूमिका में काजोल दिख रही है ।  वीर योद्धा ताना जी की इस वायोपिक का फिलहाल दर्शकों  को बेसब्री से इंतजार है ।

 

Check Also

कई वरिष्ठ अभियंता अनुकरणीय सेवाओं के लिए किए गए सम्मानित 

वरिष्ठ अभियंताओं को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित आईईटी लखनऊ और यूपी स्टेट सेंटर ...