लखनऊ के चारबाग जंक्शन से चली तेजस। लखनऊ से नयी दिल्ली तक जायेगी ट्रेन। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है तेजस। एरोप्लेन जैसी सुविधाएं दी गईं ट्रेन में।
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस की हुई शुरुआत। सीएम योगी ने किया पहली सुपर लग्जरी ट्रेन को रवाना।
लखनऊ के चारबाग जंक्शन से चली तेजस। लखनऊ से नयी दिल्ली तक जायेगी ट्रेन। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है तेजस। एरोप्लेन जैसी सुविधाएं दी गईं ट्रेन में। प्लेन जैसे ही ट्रेन पायलेट और ट्रेन होस्टेस। ट्रेन में आन्तरिक सज्जा और सुविधाएं भी हवाई जहाज सी।
उद्घाटन समारोह में मंच पर मौजूद रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री महेन्द्र सिंह, स्वाति सिंह कार्यक्रम साथ मौजूद। सांसद कौशल किशोर, रास सांसद अशोक बाजपेई भी कार्यक्रम में थे।
सीएम योगी का सम्बोधन, “समय के साथ बदलती है तकनीक, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से आता है नयापन। लखनऊ से दिल्ली की यात्रा अब होगी शानदार। आगरा से वाराणसी तक बने फास्ट ट्रेन कारीडोर। राज्य सरकार उठाएगी जमीन का खर्चा। इको टूरिज्म प्लेसेज पर चले टॉय ट्रेन। राज्य सरकार करेगी पूरी मदद”।