Home / Slider / राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक शिविर के सातवें दिन शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक शिविर के सातवें दिन शिविर

आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रयागराज में राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक शिविर के सातवें दिन शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अंजुम अहमद, वरिष्ठ परामर्शदाता फात्मा अस्पताल प्रयागराज एवं परामर्शदाता सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज रहीं।

प्रोफेसर सबीहा आज़मी ने अतिथि का स्वागत किया। डॉ अंजुम अहमद ने स्वास्थ्य के मुद्दों पर एक जानकारीपूर्ण भाषण दिया और सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए क्या करें और क्या न करें की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं की जांच की और उनके स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की।

सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सहयोग से कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी में सामग्री प्रदर्शित की।

रंगोली प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का संचालन डॉ. शबनम आरा पोग्राम अधिकारी एनएसएस ने किया तथा श्रीमती हिना फरहीन कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती नीरजा वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग एचजीडीसी, डॉ. आमना फारूकी वाइस प्रिंसिपल एचजीडीसी, डॉ.नुदरत महमूद, डॉ. शाहला हसन, डॉ. शमा रानी। डॉ. शबाना अजीज, डॉ. इरम फरीद उस्मानी, डॉ. नुजहत फातिमा, शर्मीन फातिमा और डॉ. गुलशन अख्तर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 आज दिनांक 22.02.25 को हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों (041, 042 एवं 043) के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन प्रार्थना, लक्ष्य गीत एवं एनएसएस ताली बजाकर शिविर का शुभारंभ हुआ।

प्रथम सत्र में सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 66 स्वयंसेवकों ने नेत्र परीक्षण कराया तथा चिकित्सक से परामर्श भी प्राप्त किया।

सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल से आए चिकित्सक रवि गुप्ता, डॉ संतोष यादव, डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक मिश्रा एवं डॉ प्रशांत तिवारी ने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों से नेत्र समस्याओं से संबंधित संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आंखें हमारे शरीर का अमूल्य अंग हैं जिसके बिना जीवन बहुत कठिन है। वर्तमान समय में हम मोबाइल, कंप्यूटर आदि के माध्यम से ऑनलाइन कार्य अधिक करते हैं। जिसके कारण हमारी आंखें सूख जाती हैं तथा उनमें खुजली होने लगती है। यह आम समस्या यदि ध्यान न दिया जाए तो धीरे-धीरे बड़ी समस्या बन जाती है।

उन्होंने मोतियाबिंद के दो प्रकार सफेद और काले के बारे में बताया और कहा कि अगर सही समय पर इसकी पहचान हो जाए तो इसका इलाज दवाओं से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें आंखों में धुंधलापन या इंद्रधनुषी रंग दिखाई देने लगे तो हमें समझ लेना चाहिए कि हमारी आंखों की रोशनी में कोई समस्या है।

उन्होंने आंखों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ व्यायाम भी बताए। शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने डॉक्टर से आंखों की समस्याओं से संबंधित कई सवाल पूछे और अपनी समस्याओं का समाधान पाया।

दूसरे सत्र में देशभक्ति गीत और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पूरा कार्यक्रम कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती हेना फरहीन, प्रोफेसर सबीहा आजमी और डॉ. शबनम आरा के नेतृत्व में संचालित हुआ।

 

Check Also

होली: “पेंट और अन्य रसायनों से दूर रहें”

*होली त्योहार क्यों मनाया जाता है? वैज्ञानिक महत्व प्रो. भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल ऑफ ...