Home / Slider / “अग्रवाल समाज समरसता और सेवा को समर्पित” : न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल
“अग्रवाल समाज समरसता और सेवा को समर्पित” : न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल


“अग्रवाल समाज समरसता और सेवा को समर्पित” : न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल
अग्रवाल समाज प्रयागराज पंजीकृत की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण करके 2 वर्षों के लिए विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
रॉयल गार्डन में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के मध्य समारोह में अध्यक्ष के रूप में पीयूष रंजन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सह कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के अतिरिक्त समस्त उपाध्यक्ष मंत्री, सह -मंत्री व कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल, उच्चतम न्यायालय ने पद एवं महाराजा अग्रसेन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ दिलाई । साथ ही निर्वाचन समिति द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रदान किये।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल, अध्यक्ष, “अग्रवाल जातीय शिक्षा परिषद” रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ सीए आर के अग्रवाल ने की।
मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में समाज सेवा व संस्कृति से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देकर गौरव बढ़ाने का आह्वान किया। सम्मानित अतिथि ने परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पदम श्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल ने समाज के उत्थान के लिए सबको मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने संकल्प पत्र को दोहराया और शीघ्र ही अग्रसेन भवन के निर्माण पर बल दिया। साथ ही उन सभी का सक्रिय सहयोग लेने की बात कही जिन्हें चुनाव में सफलता नहीं मिली है वह भी हमारे लिए सम्माननीय है। समाज के विकास के लिए सभी के मार्गदर्शन से काम किया जाएगा। सदस्यता को कई गुना विस्तार देना है।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल एवं उनकी संपूर्ण समिति को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने लगभग एक माह की निर्वाचन अवधि के अनुभव को भी साझा किया। “यह चुनाव 23 वर्ष बाद हुआ है, अतः समाज में अत्यधिक जागरूकता आई है। प्रतिभागियों ने घर-घर जाकर वोट मांगे हैं जिसके फलस्वरुप 1047 सदस्यों में से 602 लोग वोट डालने के लिए उपस्थित हुए।”
इस अवसर पर महिला मंडल की भी घोषणा की गई अध्यक्ष मोना अग्रवाल और महामंत्री सलोनी अग्रवाल बनाई गई। युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल महामंत्री वैभव गोयल एवं कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल बनाए गए। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग व कार्यालय प्रमुख अंकित अग्रवाल रहेंगे। आय व्यय समिति का दायित्व सीए नीरज अग्रवाल को सोंपा गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने स्वागत किया। संचालन महामंत्री अभिषेक मित्तल तथा आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मनीष गोयल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूजा अग्रवाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एवं सीए मनोज अग्रवाल ने काव्य पाठ किया। आदेश गोयल ने अग्रवाल समाज की स्थापना से अब तक का इतिहास बताया। पूर्व अध्यक्ष भानु प्रकाश अग्रवाल एवं विपुल मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में राहुल अग्रवाल को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त होने पर, सोनिका अग्रवाल को नगर निगम में जनप्रतिनिधि के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए एवं नीरज अग्रवाल को महाकुंभ में सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में नगर के विभिन्न व्यापार मंडल के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल एवं उनकी टीम को बधाई दी।




#AgrawalSamajPrayagraj #NCAgrawal CA अग्रवाल समाज न्यायमूर्ति राजेश कुमार पीयूष रंजन अग्रवाल महाराजा अग्रसेन सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल 2025-06-13
Tags #AgrawalSamajPrayagraj #NCAgrawal CA अग्रवाल समाज न्यायमूर्ति राजेश कुमार पीयूष रंजन अग्रवाल महाराजा अग्रसेन सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल
Check Also
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने रोपित किए पौधे प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच ...