Home / Slider / देवप्रयागम बस्ती में देवप्रयाग शाखा का पद संचलन कार्यक्रम संपन्न
देवप्रयागम बस्ती में देवप्रयाग शाखा का पद संचलन कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा झलवा स्थित देवप्रयाग नगर, देवप्रयागम बस्ती में देवप्रयाग शाखा का पद संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने अनुशासन, देशभक्ति तथा संगठन भावना का अनुकरणीय प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया तथा मार्ग के किनारे खड़े होकर संगठन के कार्यों के प्रति अपनी श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त किया।

इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख वसु जी, जिला संघचालक रामगोपाल अग्निहोत्री जी, नगर संघचालक आर.पी. श्रीवास्तव जी, जिला सहकार्यवाह वीरेंद्र जी, नगर कार्यवाह विकास जी, देशराज जी, श्रीधर जी, चारू मित्र जी सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
#2025rss #DevprayagBasti #Rss2025 #पदसंचलन #राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ #rss 2025-10-12
Tags #2025rss #DevprayagBasti #Rss2025 #पदसंचलन #राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ #rss
Check Also
उम्रकैद की सजा भुगत रहे हत्यारोपी की जमानत मंजूर सजा निलंबित, 50 फीसदी जुर्माना जमा ...