यश एंड राज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत एवं लयराना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म शंकर का तीसरा पोस्टर ईद के त्यौहार पर लांच किया गया है। फिल्म के पोस्टर में एक्शन स्टार यश कुमार और करोड़ों दिलों की धड़कन सिनेतारिका निधि झा एक साथ रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों में रह रहे हैं और लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। इसी दौरान जब ईद का त्यौहार आया तो घर बैठे लोगों को मुबारकबाद देने के लिए भोजपुरी फिल्म शंकर का तीसरा पोस्टर लांच किया गया। यह पोस्टर लांच करके सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी गई है।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के बदलाव के दौर में एक्शन स्टार यश कुमार स्टारर भोजपुरी फिल्म शंकर की मेकिंग काफी अलग पैमाने पर की गई है। फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है फिल्म काफी रोमांचकारी है, जोकि दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के पोस्टर से लगता है कि वाकई भोजपुरी सिनेमा की छवि बदल रही है और बदलाव के दौर में फिल्म शंकर बड़ा बदलाव लेकर आ रही है। फिल्म के निर्माता राकेश सिंह, यश राज शर्मा, मणि भूषण हैं। निर्देशक सूरज कुमार गिरी हैं। लेखक साजिद मलिक व समशेर सेन हैं। संगीतकार ओम झा हैं। छायांकन डीके शर्मा, विपिन प्रसाद, नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन, मारधाड़ दिनेश यादव, कला राज वर्मा, संकलन गिरीश सिंह का है। कार्यकारी निर्माता सुमित सिंह हैं। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर यादव, राज किशोर शर्मा मुखिया, पंकज नंदानी, लाईन प्रोड्यूसर अमित कुमार हैं। मुख्य भूमिका में यश कुमार, निधि झा, सुशील सिंह, राज कपूर शाही, राधे मिश्रा, किरण यादव, विनोद मिश्रा, जेपी सिंह, विद्या सिंह, रतनेश बरनवाल आदि हैं।
Tags Eid poster of Shankar
Check Also
“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh
Dr Kamal Jeet Singh Medical Director, Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...