मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
चोरी के 118 मोबाइल फोन बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
आशियाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी के अलग-अलग कंपनियों के 118 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त कैंट डॉ वीनू सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंस्पेक्टर आशियाना केशव कुमार तिवारी की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर तीन मोबाइल फोन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
सहायक पुलिस आयुक्त डॉ वीनू सिंह के मुताबिक पकड़े तीनों आरोपियों ने अपना नाम वाऊपुर झारखंड निवासी देवराज, सुनील व रजत नोनिया बताया।
उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और आशियाना थाना क्षेत्र स्थित देवी खेड़ा गांव में किराए का मकान लेकर रहते हैं।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के 118 टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया है।