शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में चेकिंग अभियान जारी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। राजधानी लखनऊ में अर्धसैनिक बल जवानों को तैनात किया गया है। विधानभवन के अलावा प्रमुख स्थलों तथा बाजारों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है और चप्पे-चप्पे खुफिया निगाहें लगी है।
उधर लखनऊ की सभी सीमाओं पर हर आने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
खास कर लखनऊ विधानभवन व आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैैं। एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजारों और धर्मशालो में ली गई तलाशी।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अगुवाई में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा के निर्देशन में सोमवार को राजधानी लखनऊ में चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग कराई गई।
पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बैंक, अपार्टमेंट, मॉल, होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा, प्रमुख बाजारों, आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों व वस्तुओं की गहनता से जांच-पड़ताल की गई। वहीं होटलों एवं धर्मशालाओं में ठहरने लोगों के पहचान पत्र तथा ठहरने के कारणों के बारे में भी पूछताछ की गई।
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहे इसके लिए प्रमुख स्थानों पर बैरियर चेकिंग अभियान चलाया गया।
उधर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशनों व बस स्टेशनों पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने ने बताया कि सभी डीसीपी, एडीसीपी एवं एसीपी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ गहनता से चेकिंग कराएं।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि चारबाग, अमीनाबाद, नाका के अलावा जहां पर भी होटल हो उसमें ठहरने वाले लोगों का ब्यौरा एकत्र करने के साथ-साथ साइबर कैफे में आने जाने वालों पर भी नज़र रखी जा रही है।