हरियाली तीज एवं राखी के शुभ अवसर पर आज राजर्षि टंडन ने सेवा संस्थान अखिल भारतीय महिला परिषद् की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता की संरक्षक जमनोत्री देवी ने की तथा परिषद् की अध्यक्षा रचना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
वरिष्ठ सदस्य डॉ शान्ति चौधरी ने सेवा कार्य से जुड़ने के लिए सबको बधाई और शुभकामनाएं दीं । रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज गौतम जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में अपने संबोधन ने कहा कि आज हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपनी बहनों की सुरक्षा सदैव करते रहे उन्हें भाई मुक्त माता मंदिर ताकि वह समझ में बाहर आकर कार्य सफलतापूर्वक कर सकें।
अध्यक्ष श्री नारायण जी, सुभाष राठी के नेतृत्व में स्वराज विकलांग सेवा संस्थान की विकलांग महिलाओं द्वारा बनाई गईं। अखिल भारतीय महिला परिषद् के सदस्यों द्वारा एक हजार राखियां सैनिकों के लिए सौंपी गईं।
कार्यक्रम में साधना अग्रवाल, रीता सिंह, डॉ गीता कौरा, पार्षद आनन्द घिल्डियाल, शिव सेवक सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम प्रकाश ने किया।