जागरूकता का गजब जज्बा
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
अपवाद सदैव रहते है, लेकिन जनता कर्फ्यू ने जन जागरूकता की मिसाल कायम की है। इतना ही नहीं जनता कर्फ्यू का असर एक दिन पहले से ही दिखाई देने लगा था। आमजन ने स्वेच्छा से इसे स्वीकार किया था। यह मानना होगा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोद्धन से लोगों को प्रेरणा मिली। उन्हें लगा कि कोरोना से लड़ने का यह कारगर प्रयास होगा। घर में रहकर ही इसको परास्त किया जा सकता है। आमजन ने मोदी के जनता कर्फ्यू का उत्साह के साथ स्वागत किया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सकारात्मक माहौल बनाया गया। दैनिक मजदूरों अन्य गरीबों को लेकर चिंता थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी स्वीकार की। इन गरीबों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता। इसलिए इनसे भी जनता कर्फ्यू के पालन की अपील की गई। सरकार इनको अनाज व एक हजार रुपये देगी।
योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में रहे। यहीं से वह पूरे प्रदेश पर नजर बनाए रहे। सरकारी मशीनरी के साथ उनका लगातार संपर्क बना रहा। उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह सामूहिक लड़ाई है। जनता कर्फ्यू इसका प्रतीक है। ऐसी जागरूकता से ही लोग अपना बचाव कर सकते है, साथ ही अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में योगदान कर सकते है।
यह सबको पता है किकोरोना संपर्क फैलता और बढ़ता है। ऐसे में सामाजिक दूरी बनाए रखना वर्तमान समय में अपरिहार्य हो गया है। इसी को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। योगी ने प्रदेश के सभी लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपने योगदान की अपील की थी। उनका कहना था कि सत्ताईस में से ग्यारह मरीज स्वस्थ हो चुके है। लेकिन प्रयास यह होना चाहिए कि इनकी संख्या ज्यादा न बढ़े। इसके लिए एक दूसरे के सम्पर्क में आने से बचना होगा। इसके अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। सभी लोगो को इस अभियान हिस्सा बनना चाहिए। तभी कोरोना से मुकाबले का संकल्प पूरा होगा। उंन्होने नरेंद्र मोदी की बात को आगे बढ़ाया।
कहा कि इस विकट स्थिति में जो लोग सेवा में लगे है,उनका अभिनंदनीय होना चाहिए। योगी ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश के लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। इसे लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है। इसलिए जमाखोरी को बढ़ावा न दिया जाए। निर्धारित उचित मूल्य से अधिक वसूली करना गलत है। सरकार ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई करेगी।