बुंदेलखंड का तेजी से हो रहा विकास
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दीपावली पर यातायात शुरू होने की सँभावना है। इसी प्रकार की तेजी अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए दिखाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इसके लिए प्रगति की निगरानी कर रहे है। इसके मद्देनजर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। भरत कूप के निकट गोंडा ग्राम में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। यहां वह अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। एक्सप्रेस वे और अनेक योजनाओं से बुन्देलखण्ड का तेजी से विकास होगा। डिफेंस काॅरीडोर की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है।
योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शिलान्यास और सभा स्थल का निरीक्षण किया। यह भी बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे दो सौ छियानवे किलोमीटर लम्बा होगी। इसके निर्माण पर पन्द्रह हजार करोड़ रुपए की धनराशि व्यय होगी। जबकि डिफेंस काॅरीडोर में पचास हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।इसका लाभ भी बुन्देलखण्ड को मिलेगा।प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की योजना बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में एक साथ कार्य प्रारम्भ की जाएगी।