Home / सिनेमा / TV एक्ट्रेस रूपाली अपने पति को दे रही हैं अपनी वापसी का श्रेय, ‘अनुपमा’ में है लीड रोल

TV एक्ट्रेस रूपाली अपने पति को दे रही हैं अपनी वापसी का श्रेय, ‘अनुपमा’ में है लीड रोल

Rupali Ganguly

अभिनेत्री रूपाली गांगुली सात सालों बाद ‘अनुपमा’ नामक शो के साथ टेलीविजन की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। उनका कहना है कि उनके पति ने ही उन्हें एक्टिंग में दोबारा करियर को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। रूपाली कहती हैं, “मैं अपने पति को इस बात का श्रेय देना चाहती हूं कि उन्होंने इस शो में शामिल होने के लिए मुझे खूब प्रोत्साहित किया। मैं खुशी-खुशी अपने बच्चे की परवरिश कर रही थी, इसलिए घर से बाहर कदम निकालने के लिए उस मुताबिक कुछ रोमांचकर होना चाहिए था।”

वह आगे कहती हैं, “जब मुझे यह शो ऑफर किया गया, तो मेरे पति ने वाकई में मेरा उत्साहवर्धन किया और कहा, ‘मैं हमारे बच्चे और घर का ख्याल रखूंगा, तुम आगे बढ़ो क्योंकि यह शो एक अभिनेत्री के तौर पर तुम्हें अपनी योग्यता को साबित करने का मौका देगा।”‘

‘अनुपमा’ बंगाली टीवी सीरीज ‘श्रीमयी’ की रीमेक है। इसकी कहानी एक हाउस वाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रूपाली ने निभाया है। राजन शाही द्वारा निर्देशित इस शो का प्रसारण स्टार प्लस पर 16 मार्च से किया जाएगा।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...