Home / Slider / सीएम का फर्जी आदेश दिखाकर लाखों की ठगी

सीएम का फर्जी आदेश दिखाकर लाखों की ठगी

सीएम का फर्जी आदेश दिखाकर लाखों की ठगी
चिनहट पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफतार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

चिनहट पुलिस ने खुद को खाद्य एवं रसद विभाग का सचिव व मुख्यमंत्री का करीबी तथा फर्जी आदेश दिखाकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है।
दोनों जालसाज सचिवालय में ऊंची पहुंच बताते हुए बेरोजगारों एवं भोले-भाले लोगों को अपने अर्दब में लेकर मोटी रकम ऐंठ कर अपना शिकार बनाते थे।
उप पुलिस आयुक्त कासिम आब्दी के मुताबिक पकड़े आरोपियों ने अपना नाम गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित मंगलपुरी इस्माइलगंज निवासी अब्दुल खालिक व दूसरे ने अपना नाम विकासनगर स्थित सेक्टर छह निवासी फसिहउजमा बताया।
उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं और इनका तार राजधानी लखनऊ के अलावा यूपी के अलग-अलग जिलों में फैला हुआ है, जिसके बारे में गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे का कहना है कि चिनहट कस्बा निवासी अजय सिंह यादव ने तहरीर देकर बताया कि उत्तर प्रदेश सचिवालय में कम्प्यूटर सेंटर बनाने एवं पूरे यूपी में राशन कार्ड डाटा फीडिंग का टेंडर दिलाने के नाम पर 65 लाख रुपए और काम दिलाने के बहाने रकम लेकर हज़म कर लिया।
पीड़ित अजय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।
इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच-पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया और रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से मुख्यमंत्री का फर्जी आदेश दस्तावेज, खाद्य एवं रसद विभाग का पत्र, मोहरें और एक लैपटॉप बरामद किए हैं।
एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि बरामद लैपटॉप को जांच के लिए भेजा गया है।
इस गुड वर्क पर खुश होकर एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी कस्बा चिनहट ऋषिकेश राय, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार मिश्र, कांस्टेबल राजीव शंकर, कांस्टेबल शेर मोहम्मद, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव व कांस्टेबल कृष्णा सिंह को शाबाशी दी।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...