Home / Slider / लखनऊ में पांच सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफतार

लखनऊ में पांच सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफतार

पांच सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफतार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

चिनहट पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पांच सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसीपी स्वतंत्र सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आकाशवाणी चिनहट के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान उनके पास से 500 ग्राम स्मैक मिली है।
इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मोहसिन कुरैशी निवासी विक्टोरिया गंज बाजार खाला लखनऊ व दूसरे ने अपना नाम नजीरुद्दीन निवासी इटौंजा के सूरजपुर टिकरी गांव बताया।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं।
इंस्पेक्टर का कहना है कि पकड़ा गया नजीरुद्दीन इससे पहले जनपद उन्नाव से जेल जा चुका है, जबकि मोहसिन कुरैशी भी खुखार अपराधी है और ये भी उन्नाव जिले से जेल जा चुका और इसकी धरपकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों ने 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस के मुताबिक इनके अन्य साथियों के बारे में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...