लखनऊ।
विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज में दो दिवसीय इंडोर स्पोर्ट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। संयोजक स्पोर्ट के विभागाध्यक्ष डॉ आरके यादव थे।
कैरम में गणेश आर्य और सिमरन सिंह अलग अलग ग्रुप के विजेता, आकाश व एस वाही उपविजेता रहे। जबकि शतरंज के अलग अलग ग्रुप में कैरम में गणेश आर्य और सिमरन सिंह अलग अलग ग्रुप के विजेता, आकाश व सिमरन वाही उपविजेता रहे। जबकि शतरंज के अलग अलग ग्रुप में अमनदीप व सिमरन वाही विजेता और रोहित वर्मा व सिमरन सिंह उपविजेता रहे।