Home / Slider / लखनऊ: रिटायर्ड अधिकारी के यहां हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

लखनऊ: रिटायर्ड अधिकारी के यहां हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

नकली पिस्टल के अलावा विदेशी करंसी व गहन बरामद
इंदिरानगर में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

इंदिरानगर स्थित 19/855 में रहने वाले रिटायर्ड बी एस एन एल अधिकारी श्रीचंद चौबे को बंधक बनाकर लूट दो युवकों ने की थी। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर किया। पकड़े गए आरोपियो के पास से लूटे गए जेवरात के अलावा घटना में इस्तेमाल नकली पिस्टल बरामद किए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मूल रूप से जनपद आजमगढ़ निवासी सेवानिवृत्त बी एस एन एल अधिकारी श्रीचंद चौबे इंदिरा नगर स्थित मकान नम्बर 19/855 में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को दोपहर बाद श्री चौबे के दो युवक पहुंचे और खुद को कोरियर वाला बनकर पहुंचे और मकान के गेट पर लगी घंटी बजाया‌।
घंटी बजने की आवाज सुनकर श्री चौबे आकर जैसे ही दरवाजा खोला कि दोनों बदमाशों ने बुजुर्ग श्रीचंद चौबे को अपने निशाने पर लेते हुए बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी एवं लाखों के गहने लूट ले गए थे।
दिनदहाड़े हुई घटना फिलहाल पुलिस को किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी।


इस मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर का सख्त फरमान मिलते ही डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस/ क्राइम टीम की मदद से इंस्पेक्टर गाजीपुर ब्रजेश कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूछताछ में अपना नाम जनपद कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांव व हाल पता चिनहट के मटियारी चौराहा स्थित एचपी हास्टल निवासी आदित्य शाही व दूसरे ने अपना नाम जनपद गाजीपुर के सिंगारपुर गांव व हाल पता सेक्टर 8 इंदिरा नगर निवासी सक्षम रघुवंशी बताया।
बताया गया कि मुख्य आरोपी आदित्य पूर्व में भी लूट सहित अन्य मामलों में गाजीपुर थाने से जेल जा चुका है।
पुलिस को इनकी निशानदेही पर इनके पास से नक़ली पिस्टल, जेवरात के विदेशी करंसी के साथ साथ गुलाबी रंग की हिन्दू राष्ट्र डायरी, गेरुआ रंग कुर्ता, दो गमछा व एक पिट्ठू बैग बरामद हुए हैं।
लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...