अयोध्या : अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बीजेपी से अलग हुई है, हिंदुत्व से नहीं। उद्धव ने राम मंदिर के लिए एक करोड़ का दान की घोषण कर कहा कि रामलला का मंदिर बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मंदिर ऐसा भव्य बनना चाहिए कि दुनिया देखकर दंग रह जाएं। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर मुंबई से परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं यहां पर रामलला का आशीर्वाद लेने आया हूं।
आज यहां मेरे साथ ‘भगवा परिवार’ के कई सदस्य हैं। पिछले डेढ़ साल के दौरान अयोध्या का यह मेरा तीसरा दौरा है। मैं आज यहां दर्शन-पूजन भी करूंगा। मैं राम मंदिर के लिए एक करोड़ दान करने की घोषणा करता हूं। यह दान राज्य सरकार की तरफ से नहीं, बल्कि मेरे ट्रस्ट से दिया जाएगा।’
उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा,मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग है और बीजेपी अलग है।
विशेष विमान से परिवार के साथ शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट आए ठाकरे सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे। रामलला के दर्शन के बाद ठाकरे सपरिवार वापस रवाना हो जाएंगे। अयोध्या में उद्धव का सरयू आरती में शामिल होने और जनसभा का करने भी कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अडवायजरी के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। उद्धव ने कहा, मैं बार-बार अयोध्या आऊंगा। इसके साथ ही मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि यहां पर जमीन मुहैया करा दें, जिससे महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम हो जाए। यहां पर महाराष्ट्र भवन का निर्माण किया जाएगा।’