Home / संसार / UN ने तत्काल प्रभाव से ग्लोबल सीज़फायर का किया आह्वान, कहा- कोरोना महामारी पर हो ध्यान केंद्रित

UN ने तत्काल प्रभाव से ग्लोबल सीज़फायर का किया आह्वान, कहा- कोरोना महामारी पर हो ध्यान केंद्रित

वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से हर कोई चिंतित है। बड़ें देशों और दुनिया की बड़ी-बड़ी संथाओं द्वारा इस महामारी को लेकर कड़े फैसले लिए जा रहे है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी अन्य पड़ोसी देशों से इस महामारी से एक साथ लड़ने के लिए कहा गया है। जहां अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी कोरोना वायरस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया के सभी कोनों में तत्काल वैश्विक संघर्षविराम का आह्वान कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि यह समय सशस्त्र युद्ध को पूरी तरह रोकने और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का है।

शिन्हुआ के मुताबिक, गुतारेस ने कहा इस लॉकडाउन के दौरान सशस्त्र संघर्ष पीछे छोड़ और हमारे जीवन की सच्ची लड़ाई (कोरोनोवायरस के खिलाफ) पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक संघर्षविराम जीवन-रक्षक सहायता के लिए गलियारे बनाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है, कूटनीति के लिए कीमती खिड़कियां खोलने के लिए भी और Covid -19 से प्रभावित सबसे संवेदनशील स्थानों में आशा को लाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि हमें गठबंधन और संवाद के जरिए धीरे-धीरे (दुनिया के) हिस्सों में मिलकर COVID-19 के लिए संयुक्त दृष्टिकोण को सक्षम करना चाहिए। वहीं, उन्होंने एक बार फिर कहा कि इस दौरान हमें युद्ध की बीमारी को खत्म करना होगी और उस बीमारी से लड़ना जो हमारी दुनिया को बर्बाद कर रही है। यह अभी, हर जगह लड़ाई को रोककर शुरू होगा। यही हमारे मानव परिवार की जरूरत है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि COVID-19 दुनिया का दुश्मन बन चुका है। वायरस राष्ट्रीयता या जातीयता, गुट या विश्वास की परवाह नहीं करता है। यह सभी पर लगातार हमला करता है। उन्होंने कहा कि आपस में लड़ाई से कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन हां इससे हेल्थ की चीजों को जरूर नुकसान पहुंचेगा।

Check Also

प्रथम पूज्य गणपति की जन्म तिथि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को आज

Acharya Amitabh ji Maharaj  परम पूज्य संत आचार्य श्री अमिताभ जी महाराज भाद्र शुक्ल पक्ष ...