उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। मंगलवार सुबह और देर आई रिपोर्टों में 65 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते छह दिनों में 153 संक्रमित केस मिले। सबसे ज्यादा निजी अस्पतालों में लगभग 135 केस हैं। आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 306 हो गई है। वहीं, अब तक छह लोगों की मौत और 26 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
ताजनगरी में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पहले विदेशी संपर्क, जमातियों ने संख्या बढ़ाई और अब स्वास्थ्यकर्मी इस आंकड़े को बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में 41 मरीजों के मिलने के बाद जमा किया और उनके संपर्क वाले मरीजों की संख्या 104 हो गई है। स्वास्थ्य कर्मियों और उनके संपर्क वाले संक्रमितों का आंकड़ा 33, पारस हॉस्पिटल और उनके संपर्क वाले मरीजों का आंकड़ा 90, सीकरी में मिले मरीज के संपर्क वालों का आंकड़ा 35, विदेश और उससे संपर्क वाले लोगों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है, जबकि 20 अन्य संक्रमित हैं। आगरा में हर घंटे 2 से ज्यादा नए मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है। अभी तक शहर में 86 हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं। वहीं, लगभग 5000 सैंपल लिए जा चुके हैं।
दूध और सब्जी की रही किल्लत
कोरोना संक्रमितों में दूध और सब्जी वाले क्या मिले कि दूध और सब्जी की भी किल्लत शुरू हो गई। एक तरफ दो दिन से बंद सब्जी मंडी सोमवार को खुली भी तो कम लोग पहुंचे। कुछ लोगों पर पास नहीं थे तो उन्हें मंडी में प्रवेश नहीं दिया गया। कुछ दूध वालों को कॉलोनी में जाने पर पुलिस कार्रवाई का शिकार होना पड़ा।