Home / स्पॉट लाइट / UP : आगरा में 13 नए मरीजों में COVID-19 की पुष्टि, कुल संख्या हुआ 255

UP : आगरा में 13 नए मरीजों में COVID-19 की पुष्टि, कुल संख्या हुआ 255

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 255 हो गई है। रविवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 13 नए मामले और आए हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या मरकज जमातियों के कारण सामने आई है। उनके कारण कुल संक्रमितों की संख्या अब 92 हो गई है। जबकि अस्पतालों से फैलने वाले संक्रमितों की तादाद 79 के आसपास है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार देर रात तक कुल संक्रमितों की संख्या 255 हो गई है। इसमें जमातियों के कारण सामने आए मामले 92 हैं। पारस अस्पताल के कारण संक्रमित हुए लोगों की संख्या भी कम नहीं है। यह 79 हो गई है। विदेशों से आने वाले और उनके कारण संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब 24 है।

फतेहपुर सीकरी में एक साथ आए 14 लोगों के बाद संक्रमितों की तादाद अब 22 हो चुकी है। 13 लोगो दूसरे कारणों से संक्रमित हुए हैं। ठीक होकर घर जाने वाले, नेगेटिव और मरने वालों की संख्या को मिलाकर आकड़ा 32 तक पहुंच गया है। जबकि जिले में अब तक लिए गए कुल नमूनों की संख्या 4026 तक पहुंच गई है। इनमें 194 पूल सैंपल भी शामिल हैं।

अभी तक का लेखा-जोखा
2 मार्च को पांच, 6 मार्च को एक, 7 मार्च को एक, 12 मार्च को एक, 25 मार्च को एक, 26 मार्च को एक, 28 मार्च को एक, 30 मार्च को एक, 1 अप्रैल को आठ, 2 अप्रैल को 26, 3 अप्रैल को पांच, 4 अप्रैल को दो, 5 अप्रैल को नौ, 6 अप्रैल को दो, 7 अप्रैल को 19, 8 अप्रैल को पांच, 9 अप्रैल को 14, 10 अप्रैल को एक, 11 अप्रैल को 39, 12 अप्रैल को छह, 13 अप्रैल को एक, 14 अप्रैल को 18, 15 अप्रैल को सात, 16 अप्रैल को 30, 17 अप्रैल को 38, 18 अप्रैल को 13 और 19 अप्रैल को 13 नए मामले सामने आए।

कहां कितने मरीज 

  • जमाती और संपर्क- 92
  • पारस अस्पताल और संपर्क- 79
  • एचसीडब्ल्यू और संपर्क- 25
  • विदेशों से आए और संपर्क- 24
  • सीकरी और संपर्क वाले- 22
  • दूसरे और संपर्क वाले- 13

Check Also

एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन 

एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन  स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज ग्रुप ...