Home / स्पॉट लाइट / UP पुलिस ने सवारियां छोडऩे आए रोडवेज बस चालक से की मारपीट

UP पुलिस ने सवारियां छोडऩे आए रोडवेज बस चालक से की मारपीट

फरीदाबाद :  हरियाणा सरकार आदेश पर गाजियाबाद से सवारियों को भरकर गोरखपुर छोडऩे जा रहे हरियाणा रोडवेज के बस चालक के साथ यूपी पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना पलवल रोडवेज डिपो के कर्मचारी के साथ घटित हुई है। इस मामले में हरियाणा के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने पूरी तरह से चुप्पी साधते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। फिलहाल घायल चालक का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना लगातार जारी है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सभी प्रदेश सरकारों ने उनकी मदद करने की ठानी और इसी मदद को लेकर गत 28 मार्च की रात को पलवल बस डिपो में आदेश आया कि गाजियाबाद से सवारियों को भरकर गोरखपुर छोडऩे के लिए जाना है। आदेश मिलते ही 29 मार्च की सुबह पलवल डिपो से 76 गाडिय़ों को गाजियाबाद के लिए भेजा गया। जहां से करीब 54 गाडिय़ों में बस चालक सवारियों को भरकर अलग – अलग जगह छोडऩे के लिए निकल पड़े।

Check Also

‘डॉ रामकुमार वर्मा: साहित्य का त्रिविधायी व्यक्तित्व’ विषय पर व्याख्यान

डॉ रामकुमार वर्मा ट्रस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ...