Home / स्पॉट लाइट / यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं

लखनऊ।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुईं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी हो रहे शामिल।
परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बनाए गए हैं 7784 परीक्षा केंद्र,
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड भी लगाये जाने का दावा,
यूपी बोर्ड का दावा, नकल विहीन होंगीं बोर्ड परीक्षा, सभी तैयारियां पूरी,
दो पालियों में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा,
सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे पहली पाली की होगी परीक्षा,
शाम 2:00 बजे से 5:15 बजे तक दूसरी पाली की होगी परीक्षा,
लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से होगी परीक्षा केंद्र की मॉनिटरिंग,
यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार यूपी बोर्ड ने दो हेल्पलाइन नंबर और ट्विटर अकाउंट किया है जारी,
नकल रोकने को लेकर चार कलर में तैयार कराई गई हैं कापियां,
कई जिलों में सिलाई वाली कापियां भेजी गई हैं,
नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की भी ली जा रही है मदद,
नकल पर सख्ती की वजह से एक लाख 88हजार 638 परीक्षार्थी हुए कम।

6 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं,

प्रदेश भर में 7784 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं,

कुल 56,07,118 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा,

हाईस्कूल में कुल 30,22,607 परीक्षार्थी,

हाईस्कूल की 16,60,738 छात्र देंगे परीक्षा,

हाईस्कूल की 13,61,869 छात्राएं देंगी परीक्षा,

इंटरमीडिएट में कुल 25,84,511 परीक्षार्थी,

इंटर की 14,63,390 छात्र देंगे परीक्षा,

इंटर की 11,21,121 छात्राएं देंगी परीक्षा,

7784 केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष,

यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी,

1 लाख 91 हजार CCTV से होगी निगरानी,

बोर्ड परीक्षा के लिए टोल फ्री नम्बर जारी,

टोल फ्री नम्बर 18001805310 जारी किया,

ट्रोल फ्री नम्बर 18001805312 जारी किया,

सुबह 8 से शाम 8 बजे तक करें संपर्क,

@upboardexam2020 से ट्विटर पर जुड़ें,

बोर्ड परीक्षाओं की ट्विटर पर भी बताएं समस्या,

रंगीन लाइनों वाली आंसर शीट्स का इस्तेमाल,

नकल रोकने को रंगीन आंसर का इस्तेमाल,

दो-दो, अलग अलग रंग की लाइन वाली कॉपियां,

सभी कॉपियों पर होगा सीरियल नंबर,

संवेदनशील जिलों में सिली हुई आंसर शीट,

नकल कराने वालों पर गैंगस्टर लगेगा,

नकल माफियाओं पर रासुका भी लगेगी.

 

Check Also

अंबेडकर नगर निवासी राजेश यादव की गिरफ्तारी पर रोक

श्री बी डी निषाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज अंबेडकर नगर निवासी राजेश यादव की ...