Home / Slider / सबसे पहले ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस’ का कार्य पूरा होगा

सबसे पहले ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस’ का कार्य पूरा होगा

गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण

तीन सौ चालीस किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे की सभी बाधाएं हुईं दूर 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में अनेक एक्सप्रेस वे निर्माण की दिशा में योगी सरकार तेजी आगे तेजी से आगे बढ़ रही है। इनमें सबसे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस का कार्य पूरा किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ स्वयं इसके प्रति गम्भीर है। उन्होंने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फेज तीन हलियापुर का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फेज एक दो तीन व चार के काम में लगे जिलास्तरीय यूपीडा तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी शामिल थे। इस वर्ष दीपावली के अवसर पर मुख्य मार्ग को यातायात हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। योगी ने कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर बल दिया।


स्थानीय किसानों को समय से भूमि मुआवजे की धनराशि भुगतान करने एवं उनकी आवश्यकतानुसार अण्डरपास तथा वाॅटर लाॅगिंग क्षेत्रों में ड्रेनेज कार्य पूरा किये जाने के भी निर्देश दिये। निर्धारित समय मे निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्यदायी संस्था को गांव के विद्यालय में सोलर पैनल,वाॅटर कूलर, लैपटाॅप आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे विकसित किये जायेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन बनने जा रहा है।योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में तीन एक्सप्रेस वे निर्माण का निर्णय हुआ था। जिनमें पहला पूर्वांचल एक्सप्रेस दूसरा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे तथा तीसरा गंगा एक्सप्रेस वे है।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या अम्बेडकर नगर आजमगढ़ मऊ गाजीपुर जनपदों से होते हुए इसे वाराणसी बलिया से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

योगी ने कहा कि तीन सौ चालीस किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। इसकी प्रगति पैंतीस प्रतिशत से अधिक है। जाहिर है कि मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे निर्माण में समय और मानक के अनुरूप गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया है।

Check Also

“चुनाव में भाग लेने वाले अधिवक्ता अपना बैनर/पोस्टर तत्काल हटवा लें”

अधिवक्ता पूरे शहर से अपना बैनर/पोस्टर तत्काल हटवा लें प्रयागराज। दिनांक 20.11.2023 को मा0 उच्च ...