Home / Slider / उत्तर प्रदेश में मिले तबलीगी जमात से जुड़े 287 विदेशी, 211 के पासपोर्ट जब्त

उत्तर प्रदेश में मिले तबलीगी जमात से जुड़े 287 विदेशी, 211 के पासपोर्ट जब्त

यूपी में रह रहे तबलीगी जमात से जुड़े 287 विदेशियों को चिह्नित कर लिया गया है। ये सभी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए हैं। इनमें से 211 के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं और 32 विदेशियों के विरुद्ध गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले बुधवार को 76 मुकदमे दर्ज कराई गई थीं। इन विदेशियों में से 286 को क्वारंटीन किया गया गया है।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल 1330 लोग चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 884 को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि क्वारंटीन से भागने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए और वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।

Check Also

‘डॉ रामकुमार वर्मा: साहित्य का त्रिविधायी व्यक्तित्व’ विषय पर व्याख्यान

डॉ रामकुमार वर्मा ट्रस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ...