Home / Slider / मित्र पुलिस की भूमिका में उतरी उत्तर प्रदेश की पुलिस

मित्र पुलिस की भूमिका में उतरी उत्तर प्रदेश की पुलिस

मित्र पुलिस की मिसाल

डॉ दिलीप अग्निहोत्री


मित्र पुलिस का आह्वान पहले भी होता रहा है। लेकिन कोरोना राहत के दौरान इसका बेहतरीन रूप दिखाई दे रहा है।

इस आपदा में मित्र पुलिस की मिसाल कायम हुई है। पुलिस कर्मी और अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे है। पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी भोर में ही बस स्टैंड पहुंच गए। यहां मुख्यमंत्री ने निर्देश पर उंन्होने बड़ी संख्या में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम कराया। अपने सहयोगियों के साथ उनको खाद्य सामग्री भी वितरित की। इसके अलावा प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने में सहयोग दे रही है। ऐसे समय में इनका व्यवहार मित्र पुलिस की कल्पना को साकार करता है।

Check Also

“किसी का नुकसान न करें, धैर्य रखें, प्रतिक्रिया से बचें और सकारात्मक सोचें”

“गांधी का चिंतन स्पष्ट और बेबाक है”: डा आर पी सिंह  “गांधी जी ने भारत ...