Home / Slider / प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ल को ‘वाग्योग सम्मान -2020’

प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ल को ‘वाग्योग सम्मान -2020’

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ल जी को महामहोपाध्याय भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी ‘वागीश शास्त्री’ जी के जन्मदिनं पर प्रदान किये जाने वाले प्रतिष्ठा परक ‘वाग्योग सम्मान -2020’ प्रदान किया गया ।


सम्मान समारोह 12 दिसम्बर को आयोजित किया गया था परन्तु व्यस्तता के कारण प्रो शुक्ल जी उपस्थित नही हो पाए थे।
वाग्योग चेतनपीठम के सचिव आशापति शास्त्री ने उनको अंग वस्त्र , प्रमाणपत्र और महामहोपाध्याय वागीश शास्त्री के जीवन पर आधारित अभिनंदन ग्रंथ ‘वाग्योग वैभवम’ प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रो शैलेश कुमार मिश्र, डॉ विजय कुमार मणि त्रिपाठी, श्री विनय कुमार, श्री सुनील कुमार यादव, डॉ जितेंद तिवारी, डॉ संजय त्रिपाठी, श्री विपिन सिंह , डॉ जनक नंदनी शरण उपस्थित थे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...