Home / Slider / पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद का हुआ निधन

पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद का हुआ निधन

भाजपा नेता एवं श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के रथ यात्रा संयोजक एवं श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष *पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद* का हुआ निधन।


भाजपा नेता एवं प्रयागराज ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण श्रीवास्तव समाजसेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य/उपाध्यक्ष, श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के रथयात्रा संयोजक,तुलसी विवाह समिति के महामंत्री एवं श्री पथर चट्टी रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व वरिष्ठ पार्षद बसंत लाल आजाद जी का हुआ निधन।

वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी बसन्त लाल आज़ाद का 14/10/24 को रात्रि 11 बजे स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान 383/466, नई बस्ती कीडगंज (डॉ कौशल कॉन्वेंट स्कूल के सामने) से उठ कर दारागंज जाएगी।

*बड़े भाई बसंत लाल आजाद जी, हिंदू महासभा, इलाहाबाद के नेताओं में से एक थे। मेरा सानिध्य 1974 में पंडित महेंद्र कुमार शर्मा (माना गुरु) के चुनाव के मध्य हुआ था। आप बहुत ही जुझारू और कर्मठ व्यक्ति थे साथ ही धर्म के प्रति पूर्ण समर्पित व्यक्ति थे। मैं उन्हें हृदय से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं…!*: डॉ संतोष खन्ना

*ॐ शांति शांति ॐ…!*

Check Also

PM मोरारजी देसाई का विमान जब क्रैश कर गया था…

हरिकांत त्रिपाठी IAS  प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के विमान की दुर्घटना…!!! किसी को याद भी नहीं ...