Home / Slider / विजय श्रीवास्तव “विशंभर मानव सम्मान” से सम्मानित

विजय श्रीवास्तव “विशंभर मानव सम्मान” से सम्मानित

प्रयागराज।

इलाहाबाद संग्रहालय एवं समन्वय रंगमंडल के संयुक्त तत्वाधान में विशंभर मानव स्मृति व्याख्यानमाला में उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य एवं नौटंकी विषय पर आयोजित गोष्ठी अध्यक्षता डा राम नरेश त्रिपाठी  ने की।

मुख्य वक्ता विजय बहादुर श्रीवास्तव ने नौटंकी और लोक नाट्य विधा पर उसके मौलिक स्वरूप से परिचित कराया और चिंता जाहिर की। नौटंकी लोक विद विजय श्रीवास्तव को विशंभर मानव सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम स्वागत इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक डॉ सुनील गुप्ता ने किया संचालन सुषमा शर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन अतुल द्विवेदी जी ने किया गोष्ठी में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रंजन भौमिक, ऋतंधरा मिश्रा, मीना उराव, राकेश वर्मा, उदय चंद परदेसी, मधु शुक्ला संग्रहालय की अंजू मिश्रा, बीना द्विवेदी तथा युवा रंगकर्मी रोहित बाजपेई, जगदीश कुमार, विजय कुमार, मिथलेश पांडे गोविंद यादव, सुशील राय आदि बहुत सारे रंगकर्मी उपस्थित थे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...