Home / Slider / “कायस्थों को अपनी शक्ति का करना होगा एहसास एक होकर कायस्थ बताएंगे अपनी ताकत’: विमल श्रीवास्तव

“कायस्थों को अपनी शक्ति का करना होगा एहसास एक होकर कायस्थ बताएंगे अपनी ताकत’: विमल श्रीवास्तव

वाराणसी।

कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमल श्रीवास्तव के वाराणसी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

प्रभारी पूर्वी जोन अमित श्रीवास्तव, नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव सहित दर्जनों कायस्थों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तदोपरांत उन्होंने महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मीटिंग की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विमल श्रीवास्तव ने कहा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र श्रीवास्तव के आदेश पर मैं काशी आया हूँ। अपने समाज के लोगों के साथ बैठक की और इस बात पर चर्चा हुई की कि किस तरीके से कायस्थों को अपनी शक्ति का एहसास दिलाया जाये और हर एक कायस्थ को एक सूत्र में पिरोया जा सके जिससे की लोगों को हमारी शक्ति का एहसास हो और हमें भी वो सम्मान मिले जो अन्य जाती धर्म के लोगों को मिलता है।”

इस मौके पर पूर्वी जोन प्रभारी अमित श्रीवास्तव, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, वाराणसी उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, हरिबाबू श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...