Home / Slider / गोमतीनगर के विनीत और विनय खण्ड पांच में मास्क अभियान चलाया गया

गोमतीनगर के विनीत और विनय खण्ड पांच में मास्क अभियान चलाया गया

मास्क जागरूकता अभियान

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।
गोमतीनगर के विनीत और विनय खण्ड पांच में मास्क अभियान चलाया गया। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इसके अंतर्गत जितने लोग बिना मास्क के दिखाई दिए,उन सबको ना केवल मास्क दिया गया,बल्कि वहीं पहनने को भी कहा गया। ऐसे सभी लोगों से आग्रह किया गया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें,और फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करें। डॉ राधवेंद्र शुक्ला के कहा कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन की ने में वितरण हेतु मास्क भेजे है। इनको भी जागरूकता अभियान चला कर वितरित किया जाएगा।

Check Also

Know Your Judge: “कम शब्दों में मुकदमे के बिन्दु न्यायालय के सामने रखें”

प्रयागराज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 20.03.2025 (बृहस्पतिवार) को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार ...