Home / Slider / विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा केजीएमयू में मास्क वितरित किये गए।

विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा केजीएमयू में मास्क वितरित किये गए।

मेडिकल कालेज में मास्क वितरण

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।

विवेकानंद समता फ़ाउंडेशन कोरोना आपदा राहत का अभियान चला रही है। इसके अंतर्गत गरीबों को राशन व जागरूकता के लिए मास्क वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में फाउंडेशन द्वारा केजीएमयू में मास्क वितरित किये गए।

यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ मनीष हिंदवी ने दी। उन्होंने बताया कि दो सौ मास्क केजीएमयू के कोविद नाइन्टीन वार्ड में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओझा को सौंपे गए। इस अवसर पर जीतेश श्रीवास्तव,डॉ सौरभ पालिवाल,अतुल उपाध्याय,डा यासीर मुनीर मौजूद रहे।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...