Home / Slider / बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चुनाव के लिए आज पड़ने शुरू हो गए वोट
बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चुनाव के लिए आज पड़ने शुरू हो गए वोट

बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चुनाव के लिए आज पड़ेंगे वोट
मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ बनाए गए चुनाव पर्यवेक्षक
प्रयागराज।
बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ रेवेन्यू उत्तर प्रदेश प्रयागराज 2025 26 के चुनाव के लिए 14 अक्टूबर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इस बार कुल 3115 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव के लिए परिसर के दो कमरों में 10 बूथ बनाए गए हैं। बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 04, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 03, उपाध्यक्ष के लिए 05, महासचिव के लिए 03, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 02, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए 02, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 02, कोषाध्यक्ष के लिए 02 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक सिंह और चुनाव अधिकारी यादवेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि मतदान सुबह 10 बजे 05 बजे तक डाले जाएंगे। बताया कि एक कमरे में 05 बूथ और दूसरे कमरे में 05 बूथ बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ रेवेन्यू चुनाव के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता चतुर्थ शीतला प्रसाद गौड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि पर्यवेक्षक के सहयोगी के रूप में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में शासकीय अधिवक्ता भास्कर गोविंद को रखा गया है।

मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक शीतला प्रसाद गौड़ ने भी चुनाव तैयारियों का जायजा सोमवार को लिया। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी तैयारियां कर ली गईं हैं।

#BoardofRevenue elections #Electionrevenue 2025-10-14
Tags #BoardofRevenue elections #Electionrevenue
Check Also
उम्रकैद की सजा भुगत रहे हत्यारोपी की जमानत मंजूर सजा निलंबित, 50 फीसदी जुर्माना जमा ...