2005 के बाद मुम्बई को बारिश ने इतना ज्यादा त्रस्त किया, 2005 की बाढ़ की यादें
लोगों को डरा रही हैं…..
मुम्बई । 5 सितम्बर। लगातार पांचवे दिन भी भारी बारिश के चलते मुम्बाई की तेज रफ्तार थम सी गई है। सड़को पर जल जमाव के चलते जहां बस, आटो रिक्शा, जैसी ट्रांसपोर्ट सेवायें अस्त – व्यस्त हो गई हैं वहीं ओला, ऊबर और काली-पीली टैक्शी भी मिलना मुश्किल हो रहा है। सेंट्रल, हार्वर और वेस्टर्न लाइन पर लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मुम्बई मौसम ने भी रेड एलर्ट जारी करते हुये लोगों को समुद्र के पास ना जाने और बहुत जरूरी ना होने पर घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में भी तेज बारिश हो सकती है।
गणेश चतुर्थी की पूर्व रात्रि से शुरू हुई बारिश का असर मुम्बई के सबसे बड़े उत्सव गणेश पूजा पर भी दिख रहा है। गणेश पूजा पंडालों में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों और पूजन में भक्तों और दर्शनार्थियों की संख्या में भारी कमी हुई है।
पुरानी विल्डिंगों के ग्राऊंड फ्लोर और स्लम एरिया में रहने वालों को बरिश ने सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है , सड़कों के साथ लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुटनों तक भर जा रहा है।
2005 के बाद मुम्बई को बारिश ने इतना ज्यादा त्रस्त किया है, घर से बाहर निकलने वाले लोगों को 2005 की बाढ़ की यादें डरा रही हैं। थाने से कुर्ला तक जाने वाली ट्रेनें बारिश की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है।