Home / Slider / प्रकृति के अनुकूल स्वयं के जीवन वृत्त को ढाल कर ही विश्व को सुरक्षित व स्वस्थ रख सकते हैं: डाॅ सुनील गुप्ता

प्रकृति के अनुकूल स्वयं के जीवन वृत्त को ढाल कर ही विश्व को सुरक्षित व स्वस्थ रख सकते हैं: डाॅ सुनील गुप्ता

प्रयागराज।

इलाहाबाद संग्रहालय में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित पाक्षिक ‘संकल्प पर्व ‘के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान सह पौधा रोपण किया गया।

निदेशक संग्रहालय डाॅ सुनील गुप्ता की पहल पर संग्रहालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस मंगलकारी सामाजिक कार्य में बढ़ कर योगदान किया। इस अवसर पर निदेशक ने अपने संदेश में कहा कि महामारी के आसन्न संकट में हम वातावरण को स्वच्छ और साफ रखते हुए प्रकृति के अनुकूल स्वयं के जीवन वृत्त को ढाल कर ही स्वयं, समाज, देश व विश्व को सुरक्षित व स्वस्थ रख सकते हैं।

पौधरोपण क्रम में तुलसी के पौधे को सुश्री श्वेता सिंह ने विजेता प्रजापति व रश्मी गुप्ता के साथ, संग्रहालय परिसर में पंचमुखी शिव प्रतिमा के सम्मुख लगाया। इसके पश्चात उपसंग्रहपाल डाॅ ओंकार ए. वानखेडे ने बरगद के पौधे को आरोपित किया। अपने संदेश में श्री वानखेडे ने सभी से अपने गाँव घर की खाली भूमि का पौध श्रृंगार करने की अपील की।

संग्रहालय के रसायनज्ञ डाॅ राजेश चन्द मिश्र ने अमरूद के पौधे को लगाकर सर्वमंगल की कामना की।वित्त एवं लेखाधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने सभी के योगदान और उत्साह की सराहना करते हुए हर नागरिक से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति निष्ठावान होकर योगदान की अपील की।

Check Also

Know Your Judge: “कम शब्दों में मुकदमे के बिन्दु न्यायालय के सामने रखें”

प्रयागराज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 20.03.2025 (बृहस्पतिवार) को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार ...