Home / Slider / जब योगी ने ली अपनी पहली सेल्फी

जब योगी ने ली अपनी पहली सेल्फी

मुख्यमंत्री योगी ने ली अपने जीवन की पहली सेल्फी

कानपुर में नमामि गंगे का किया निरीक्षण

कानपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने आज कानपुर में नमामि गंगे परियोजना का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री कानपुर गए थे।

इस दौरान उन्होंने अपनी सेल्फी भी ले ली। बताते हैं कि नमामि गंगे परियोजना की प्रगति से इतने उत्साहित हुए की इस परियोजना को खुद से जोड़ने के लिए खुद की सेल्फी लेने की इच्छा व्यक्त कर डाली। मुख्यमंत्री की इच्छा देखकर उन्हें तुरण मोबाइल दिया गया और मुख्यमंत्री ने अपनी सेल्फी खींच ली।

उन्हें सेल्फी लेता देख उनके पास मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री की सेल्फी लेते हुए फोटो खींच ली जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

 

Check Also

“ये सदन लोकतंत्र की ताकत है”: मोदी

TEXT OF PM’S ADDRESS AT THE SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT माननीय अध्‍यक्ष जी, देश की ...